Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

RSS को लेकर दिए गए बयान पर ढिल्लो की सफाई, कहा – निकाला जा रहा गलत मतलब

पटना : बिहार की राजधानी पटना के एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो द्वारा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की तुलना प्रतिबंधित संगठन पीएफआई से किए जाने के बाद बिहार में सियासत गर्मा गई है। एक तरफ जहां सत्ताधारी दल बीजेपी लगातार पटना एसएसपी की बर्खातगी की मांग पर अड़ी है, तो वहीं दूसरी तरफ राष्ट्रीय जनता दल और हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) मानवजीत सिंह ढिल्लों के समर्थन में खड़ी है। इसके बाद अब खुद आरएसएस को लेकर दिए गए बयान पर खुद पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों की सफाई भी आ गयी है।

पीएम को नहीं था कोई खतरा

पटना एसएसपी ने कहा है गुरुवार को पटना में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस को उन्होंने संबोधित किया था। उनके बयान का गलत मतलब निकाला गया है। किसी संगठन के तुलना करने का सवाल ही नहीं उठता है। उनके बयान का गलत अर्थ लगाया गया है। ऐसा नहीं होना चाहिए। फिलहाल उनका पूरा फोकस फुलवारीशरीफ मामले की जांच पर है। पटना एसएसपी ने यह भी बताया कि फुलवारीशरीफ में जिस साजिश का खुलासा हुआ है उससे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सीधे तौर पर खतरा नहीं था।

दरअसल,गुरुवार को फुलवारीशरीफ से 3 आतंकी के पकड़े गये थे, जिसके बाद पटना एसएसपी ने इसको लेकर एक पत्रकार वार्ता को संबोधित किया। इस दौरान उनकी जुबान अचानक फिसल गयी और पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों ने कहा कि आरएसएस की शाखा की तर्ज पर पीएफआई में देश विरोधी तत्व तैयार किये जाते हैं।

पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों ने कहा था कि जिस तरह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अपनी शाखा ऑरगेनाइज करती है और लाठी चलाने की ट्रेनिंग देते हैं। उसी तरह से ये लोग भी शारिरीक प्रशिक्षण के नाम पर यूथ को बुलाकर प्रशिक्षित कर रहे हैं थे। उसी के साथ अपने एजेंडे से यूथ का ब्रेन बॉश कर रहे थे।

वहीं,पटना एसएसपी के इस बयान के बाद राजनीति तेज हो गयी। इसके बाद कई नेताओं ने इस बयान पर हमला बोला था। भाजपा विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने तो यह तक बोल दिया कि एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है। इसके बाद बिहार भाजपा के कई नेतायों ने पटना एसएसपी की बर्खास्तगी की मांग कर दी।