पटना : जम्मू-कश्मीर में धारा 370 के प्रावधानों में बदलाव के मसले पर बिहार में भी सियासत गरमा गई है। एनडीए का घटक दल जदयू केंद्र की भाजपा सरकार के साथ इस फैसले से सहमत नहीं। जदयू के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव केसी त्यागी ने कहा कि उनका दल इस संबंध में लाये गए किसी भी बिल का संसद में विरोध करेगा। जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव केसी त्यागी ने कहा है कि उनकी पार्टी अपने पुरानेे स्टैंड पर कायम है। जेडीयू जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाने के खिलाफ है। केसी त्यागी ने कहा कि एनडीए के गठन के समय जॉर्ज फर्नांडिस ने धारा 370 कायम रखने का प्रस्ताव रखा था। हम आज भी जॉर्ज की परंपरा के वाहक हैं।
इधर राजद और कांग्रेस ने भी केंद्र द्वारा धारा 370 को बदलने के निर्णय पर सवाल उठाए हैं। कांग्रेस के प्रवक्ता प्रेमचंद्र मिश्र ने कहा कि इस प्रकरण में बीजेपी राजनीति कर रही है। बीजेपी एक तरफ ‘एक देश एक कानून’ की वकालत करती है तो दूसरी तरफ धर्म विशेष के लिए तीन तलाक का कानून पास करती है। कश्मीर में शांति प्राथमिकता होनी चाहिए, लेकिन बीजेपी कश्मीर में अशांति फैलाकर राजनीतिक रोटियां सेंकना चाहती है।
मालूम हो कि केंद्र सरकार ने धारा 370 के प्रावधानों में बदलाव का निर्णय किया है।इसके तहत इसके कई खंडों को हटा दिया गया है। अब सिर्फ इस धारा का एक ही खंड बचा है। साथ ही आर्टिकिल 35ए को भी हटा दिया गया है। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर को दिल्ली की तर्ज पर एक केंद्र शासित प्रदेश बनाते हुए लद्दाख को उससे अलग कर केंद्र शासित क्षेत्र का दर्जा दिया गया है।