धारा 370 पर कांग्रेस के अधीर का ‘सेल्फ गोल’, सोनिया भी सन्न

0

नयी दिल्ली : लोकसभा में जम्मू-कश्मीर पर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने मंगलवार को ऐसा बयान दिया जिससे खुद उनकी पार्टी कांग्रेस इस मुद्दे पर बुरी तरह घिर गई। आज लोकसभा में धारा 370 पर बोलते हुए अधीर रंजन चौधरी ने कश्मीर को भारत का आंतरिक मामला होने के दावे पर ही सवाल उठा दिया। वे जब ऐसा कर रहे थे तब यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी भी हैरान और परेशान हो उठी। जब सोनिया ने नाराजगी के साथ उन्हें आंख दिखाई तब अधीर ने सफाई दी कि वे सरकार से स्पष्टीकरण मांग रहे थे और उनके बयान को गलत समझा गया।

सोनिया गांधी हुईं नाराज

जब अधीर कश्मीर पर सवाल उठा रहे थे तो उनके बगल में बैठीं सोनिया काफी असहज महसूस कर रही थीं। जब सदन में चौधरी के बयान पर बवाल होने लगा तब सोनिया पीछे घूमकर कुछ हैरानी प्रकट करती नजर आईं।

swatva

लोकसभा में क्या कहा था कांग्रेस नेता ने

कांग्रेस के अधीर रंजन ने कश्मीर पर बोलते हुए कहा कि हमारे एक प्रधानमंत्री ने शिमला समझौता किया। दूसरे प्रधानमंत्री ने लाहौर समझौता किया। अभी हाल में विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पॉम्पियो से कहा कि यह द्विपक्षीय मामला है। अधीर ने लोकसभा में पूछा कि जम्मू-कश्मीर अचानक आंतरिक मामला कैसे हो गया? बस इसी के बाद लोकसभा में बवाल शुरू हो गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here