पटना : लालू प्रसाद यादव की बेटी व राज्यसभा सांसद मीसा भारती की मुश्किले बढती ही जा रही है। मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) ने मीसा भारती और उनके पति शैलेश के खिलाफ़ धन शोधन के कथित मामले में एक पूरक आरोप पत्र दायर किया है। इस आरोप पत्र में ईडी ने 35 नए आरोपियों को नामजद किया गया है, जिनमे 15 व्यक्ति है और 20 अन्य कंपनी है जिन्हें इस आरोप पत्र में नामजद किया गया है। इन 15 आरोपित व्यक्तियों में से 8 व्यक्ति चार्टर्ड अकाउंटेंट है। इस आरोप पत्र में 8,000 करोड़ रुपए के शेयरों का विवरण किया गया है।
ईडी ने ने दो भाइयों सुरेंद्र कुमार जैन और वीरेंद्र जैन तथा अन्य के खिलाफ पमला के तहत जांच के दौरान जुलाई 2017 में फार्महाउस और अन्य स्थानों पर छापेमारी किया था।
ईडी ने 1.2 करोड़ रुपए के धन शोधन के मामले में जैन बंधु, अग्रवाल और मीसा भारती तथा उनके पति शैलेश का मुख्य रूप से शामिल होने का भी आरोप लगाया है।