Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

DGP का निर्देश, थानों में दो दिन के अंदर नहीं हुई गिरफ्तारी तो जारी होगा शोकॉज

पटना : बिहार में जिन थानों में पिछले दो दिनों में कोई भी गिरफ्तारी नहीं हुई है, उन थानों के लिए बिहार के डीजीपी द्वारा कारण बताओं नोटिस जारी किया जाएगा।इस दौरान थाना प्रभारी से यह सवाल किया जाएगा कि आखिर क्या वजह है कि इनके थाना क्षेत्र में किसी अपराधी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

दरअसल, मंगलवार को विधि-व्यवस्था की समीक्षा के लिए आयोजित बैठक में डीजीपी एसके सिंघल ने सभी रेंज के आइजी एवं डीआइजी समेत तमाम एसपी को निर्देश देते हुए कहा कि सभी वरीय अधिकारी मानवीय पक्ष को ध्यान में रखते हुए अपने जूनियर पदाधिकारियों के साथ अच्छा व्यवहार रखें। साथ ही उन्होंने राज्य के तमाम जिलों के थाने जहां दो दिन में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है उसको भी निर्देश दिया है।

डीजीपी ने राज्य में जल्द डायल 112 को शुरू करने के लिए व्यापक स्तर पर पहल करने को कहा।अपेक्षित परिणाम के लिए राज्य स्तर पर समेकित और संगठित प्रयास करने की जरूरत है।

डीजीपी ने जिलों में लंबित मामलों और इनके निपटारे के लिए गहन समीक्षा करने का निर्देश सभी अधिकारियों को दिया। इसके साथ ही उन्होंने अनुसंधानकर्ताओं की कमी को दूर करने के लिए सेवानिवृत्त जमादार और दारोगा को संविदा पर बहाल करने को कहा।

इस मौके पर एडीजी (मुख्यालय) जितेंद्र सिंह गंगवार ने सभी जिलों को अपराधियों की गिरफ्तारी जल्द तेज करने करने को कहा। साथ ही डीजी (सीआइडी) जितेंद्र कुमार ने सभी डीआइजी और आइजी को अपराध से जुड़े आंकड़ों को अपलोड करने औऱ इनकी मॉनीटरिंग करने को कहा।

डीजीपी ने राज्य में जल्द डायल 112 को शुरू करने के लिए व्यापक स्तर पर पहल करने को कहा।अपेक्षित परिणाम के लिए राज्य स्तर पर समेकित और संगठित प्रयास करने की जरूरत है।