सारण : हाल ही में सीएम के छपरा दौरे के दौरान ली गई एक सेल्फी आजकल सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। यह सेल्फी मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर एकमा गए डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय के साथ ली गई थी। सीएम के कार्यक्रम के दौरान डीजीपी साहब के साथ यह सेल्फी लंबे समय से फरार चल रहे एक शराब माफिया ने ली थी। सेल्फी को दारू माफिया ने कल उत्साह में आकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। फरारी संग डीजीपी की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होते ही हड़कंप मच गया। पुलिस ने आनन-फानन में उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
गरीबों के जले पर नमक छिड़क रही नीतीश सरकार, पढ़ें कैसे?
जानकारी के अनुसार दाउदपुर थाना क्षेत्र के गोबरही गांव निवासी सत्यप्रकाश यादव अवैध शराब कारोबार के मामले में लंबे समय से फरार चल रहा था। एकमा में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के दौरान डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय भी वहां मौजूद थे। कार्यक्रम में सत्यप्रकाश ने डीजीपी के साथ एक सेल्फी ली। तब पुलिस उसे नहीं पहचान पाई कि वह पुराने मामले का फरारी है। सोमवार को सोशल मीडिया पर सत्यप्रकाश ने जैसे ही डीजीपी के साथ सेल्फी वाली तस्वीर डाली, पुलिस ने जाल बिछाया और उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
Comments are closed.