Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट

डीजीपी ने दी शहीद को अंतिम सलामी, अपराधियों की अब खैर नहीं

पटना : राजधानी से सटे दानापुर कोर्ट में कल बुधवार को शहीद हुए जवान प्रभाकर को आज पटना स्थित पुलिस लाइन में अंतिम विदाई दी गई। जवान प्रभाकर को अंतिम सलामी देने डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय भी पहुंचे। यहां उन्होंने अपराधियों को चुनौती देते हुए कहा कि तुम्हारी अब खैर नहीं। तुम एक जवान को शहीद करोगे, पुलिस तुम्हारे जमात का सफाया कर देगी।

दानापुर कोर्ट में ताबड़तोड़ फायरिंग, पुलिसकर्मी की हत्या

दानापुर कोर्ट में बदमाशों से लोहा लेते हुए थे शहीद

विदित हो कि दानापुर कोर्ट में बीते दिन अपराधियों से लोहा लेते हुए पटना पुलिस का जवान प्रभाकर शहीद हो गया था। प्रभाकर मोतिहारी के गोला पकड़िया के भागी रामा गांव के रहने वाले थे और उन्होंने 2011 में पुलिस की नौकरी पकड़ी थी। उसकी गिनती पटना पुलिस के काफी जांबाज जवान के तौर पर होती थी। दानापुर कोर्ट से भागने की फिराक में लगे अपराधियों को काबू करने के दौरान प्रभाकर उनकी गोलियों का शिकार हो गया था। शहीद प्रभाकर को पुलिस लाइन में पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष सहित सैकड़ों साथियों ने अंतिम विदाई दी। वहां मौजूद डीजीपी ने मीडिया से कहा कि अब बहुत हुआ। अब अपराधियों की खैर नहीं। इस मौके पर पटना की एसएसपी गरिमा मल्लिक व अन्य अफसर भी पहुंचे तथा श्रद्धांजलि दी।