Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट

डीजीपी को फ्री हैंड, माफिया से साठगांठ रखने वाली ‘चौकड़ी’ पर करें कार्रवाई

पटना : बिहार पुलिस में मौजूद काम करने वालों की टांग खींचने वाले कुछ अफसरों की ‘चौकड़ी’ पर डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय के फेसबुक लाइव में खुलासे के बाद आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन्हें ऐसे अफसरों और पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करने के लिए खुली छूट दे दी। बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर 20 दिन में आज दूसरी बार मुख्यमंत्री ने आला पुलिस अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान सीएम ने सख्त लहजे में निर्देश दिया कि हर हाल में कानून का शासन सुनिश्चित किया जाए। अपराध पर कंट्रोल के लिए हर सम्भव कदम उठाए जाएं।

20 दिन में क्राइम कंट्रोल पर सीएम की दूसरी बैठक

माफियाओं से साठगांठ रखने वाले अधिकारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने का मुख्यमंत्री ने डीजीपी को निर्देश देते हुए कहा कि अगर एसपी, डीएसपी अपने थानेदारों को कंट्रोल नहीं कर पा रहे हैं तो वैसे एसपी, डीएसपी को शंट कर काबिल अफसरों को मौका दें। सीएम नीतीश ने ‘डीजी’ टीम को भी लगातार मॉनिटरिंग और इंस्पेक्शन का टास्क देते हुए जवाबदेही फिक्स की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी थानों में स्टेशन डायरी अपडेट रखी जाए और पुलिस के सभी गश्ती वाहनों में जीपीएस लगाकर गश्त को सघन किया जाए। साथ ही उन्होंने इन सारे कामों की लगातार मॉनिटरिंग की बात भी कही। हर थाने में लैंड लाइन फोन के साथ ही पुलिसकर्मियों के लिए बुनियादी सुविधाओं को भी दुरुस्त करने की बात सीएम ने कही।