डीजीपी को फोन लगा बोले डिप्टी सीएम, तरीका बदलें जिलों के एसपी

0

पटना : बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद हर मंगलवार को अपने आवास पर जनता दरबार लगाते हैं। इस जनता दरबार में उनके द्वारा पूरे राज्य के लोगों की शिकायतें सुनी जाती है। शिकायतों का निवारण भी तत्काल किया जाता है। इसी कड़ी में राज्य के उपमुख्यमंत्री ने एक फरियादी की फरियाद को लेकर डीजीपी को फोन मिला दिया और उन्हें सख्त निर्देश भी दिया है।

दरअसल उपमुख्यमंत्री के सामने जहानाबाद जिले का एक मामला आया। जिसके बाद उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने डीजीपी एसके सिंघल को फोन लगा दिया और कहा कि जिले के एसपी आम लोगों की शिकायत नहीं सुन रहे हैं ऐसे में उनकी कार्यशैली में थोड़ी बदलाव करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि जिले के एसपी को कम से कम सप्ताह में 2 दिन आम लोगों की शिकायत सुननी चाहिए साथ ही उन्होंने कहा कि हर रोज एक तय समय सीमा पर एसपी को रात्रि गस्ती भी करनी चाहिए। ऐसा नहीं होने से जिले में अपराध की संख्या बढ़ रही है।

swatva

इसके पहले उपमुख्मंत्री ने जहानाबाद एसपी को भी फोन मिला कर शिकायतकर्ता के बारे में जानकारी दी और साथ ही साथ इस मसले को जल्द से जल्द निपटाने का आदेश भी दिया। उन्होंने कहा कि आप स्वयं रात्रि गश्ती की टीम में शामिल होकर रात्रि गश्ती करें जिसके जवाब में एसपी ने कहा कि वह स्वयं रात्रि गश्ती करते हैं लेकिन तार किशोर उनके जवाब से खुश नजर नहीं आए और कहा कि पुलिस को इससे बेहतर तरीके से काम करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि विधायक कहते हुए मैंने खुद यह महसूस किया है कि अगर जिले के एसपी स्त्री कश्ती पर निकलते हैं तो अपराधियों के मन में भय का माहौल रहता है। इससे अपराध में कमी आती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here