LALU से मिले भक्त, कहा – नई कैबिनेट में शामिल होंगे कांग्रेस के मंत्री, रहेगी सम्मानजनक संख्या

0

पटना : बिहार में जदयू और महागठबंधन की नई सरकार बनने के बाद अब कैबिनेट विस्तार को लेकर इस नई सरकार में शामिल सभी दलों के बीच आपसी बैठक और चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। इसी कड़ी में अब बिहार कांग्रेस के प्रभारी भक्त चरण दास ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की है। इसके बाद उन्होंने कहा है कि इस बार कैबिनेट में कांग्रेस को पूरी तरह से सहयोगी बनाया जाएगा।

दरअसल, लालू यादव से मुलाक़ात के बाद भक्त चरण दास ने कहा कि एक तरह जहां वे लालू यादव से मिले तो वहीं तेजस्वी यादव ने सोनिया गांधी से मुलाकात की। जब मीडियाकर्मियों ने भक्त चरण दास से सवाल पूछा कि नयी सरकार में कांग्रेस के कितने मंत्री होंगे तो जवाब में उन्होंने कहा कि पार्टी के मंत्रियों की संख्या सम्मानजनक होगी और इसके लिए थोड़ा इंतज़ार करना होगा।

swatva

गौरतलब हो कि, इससे पहले बिहार के नए डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने बीते दिन कांग्रेस नेत्री सोनियां गांधी से मुलाकात की थी। तेजस्वी ने 10 जनपथ में सोनियां गांधी से मुलाकात की थी। इस दौरान उनके साथ राजद नेता मनोज झा भी थे। सोनियां गांधी से मुलाकात से पहले बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के महासचिव सीताराम येचुरी एवं भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव डी राजा से भी मिले थे।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here