Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

शाम 7 बजे CM पद की शपथ ले सकते हैं देवेंद्र फडणवीस

उद्धव ठाकरे के इस्तीफे औऱ शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे के मुंबई पहुंचने के बाद महाराष्ट्र की सियासत से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। BJP नेता और महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस आज शाम 7 बजे सीएम पद की शपथ ले सकते हैं। इसके साथ ही एकनाथ शिंदे भी आज ही डिप्टी सीएम पद शपथ लेंगे। माना जा रहा है कि दोनों शाम 4:30 तक राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के सामने सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे।

विदित हो कि लंबे समय से महाराष्ट्र की राजनीति को लेकर चल रही खींचतान बीते दिन से थमती दिख रही है। सुप्रीम कोर्ट द्वारा फ्लोर टेस्ट कराए जाने के आदेश के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने इस्तीफा दे दिया था।

इस्तीफा देने से पूर्व उद्धव ठाकरे ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा था कि हमने औरंगाबाद का नाम बदला, किसानों का कर्ज माफ किया। जिनको कुछ नहीं दिया वो हमारे साथ हैं। एक खत पर राज्यपाल ने तुरंत फैसला ले लिया, राज्यपाल को धन्यवाद। उन्होंने कहा, मैं सीएम का पद त्याग कर रहा हूं। मैं विधानपरिषद से भी इस्तीफा दे रहा हूं।

मालूम हो कि शिवसेना के कई विधायक शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे के साथ बागी रुख अपनाए हुए थे। उनका कहना है कि हमारा गठबंधन बेमेल है, आप (उद्धव ठाकरे) भाजपा के साथ गठबंधन कीजिए और सरकार बनाइये। लेकिन, उद्धव ठाकरे गठबंधन को लेकर निर्णय नहीं ले पा रहे थे। इस वजह से उन्हें अपनी कुर्सी गंवानी पड़ी।