देव महोत्सव में अक्षरा के डांस पर भारी बवाल, डीएम को भागना पड़ा
औरंगाबाद/पटना : औरंगाबाद में देव महोत्सव के अवसर पर हुए कार्यक्रम के दौरान जमकर हंगामा होने की खबर है। उग्र दर्शकों ने सैकड़ो कुर्सियां तोड़ दी और उसके बाद पथराव करने लगे। दर्जनों लोगों एवं सुरक्षाकर्मियों को चोटें लगी हैं। पथराव होता देख औरंगाबाद के डीएम राहुल रंजन महिवाल कार्यक्रम स्थल से निकल गये। इसके बाद कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया। घटना बीती रात 9 बजे की है।
भोजपुरी गायिका अक्षरा सिंह के कार्यक्रम के दौरान ही भीड़ बेकाबू हो गई और जमकर पथराव हुआ। इस दौरान पंडाल फाड़ दिया गया और लोगों ने सौ से अधिक कुर्सियां तोड़ डालीं। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया, जिसके बाद हंगामा और बढ़ गया। भीड़ द्वारा किए जा रहे हंगामे को रोकने के लिए प्रशासन ने मंच से अपील भी की। लेकिन इसका असर नहीं हुआ। दर्शक दीर्घा के पिछले हिस्से में एक-एक करके सैकड़ों कुर्सियां तोड़ी गईं और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की गयी। इसी दौरान डीएम राहुल रंजन महिवाल सपरिवार वहां से निकल कर चले गए। मौके पर काफी संख्या में सुरक्षा बल मौजूद था जिन्होंने युवकों को रोकने का प्रयास किया। दर्शकों ने प्रशाशन के निर्देश को अनसुना करते हुए तोड़फोड़ जारी रखा। स्थिति को काबू में करने के लिए पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा। फिलहाल वहां अभी स्थिति तानावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में बतायी जा रही है।