पटना : मां भारती के सपूत और दुश्मनों के दांत खट्टे कर देनेवाले सेना के जवान कैप्टन अवनीश मंगलवार को सदा के लिए हमें छोड़कर चले गए। बिहार के मोतिहारी निवासी कैप्टन अवनीश सियाचिन ग्लेशियर के अशोका पॉइंट पर तैनात थे। अचानक तबीयत बिगड़ने पर उन्हें चंडीगढ़ आर्मी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां डॉक्टरों ने मंगलवार की सुबह उन्हें डेड घोषित कर दिया। कैप्टन अवनीश के छोटे भाई निखिल ने रोते हुए ये जानकारी दी। हैदराबद में पढ़ाई कर रहे निखिल ने बताया कि पिछले डेढ़ सप्ताह से भैया को सिर दर्द और चक्कर आ रहा था। लेकिन दवाई खाने पर ठीक हो जाता था। लेकिन अचानक उनकी ज्यादा तबीयत बिगड़ने पर उन्हें चंडीगढ़ आर्मी बेस अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया। पिछले छह दिनों से लगातार वेंटीलेटर पर ज़िन्दगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे भैया को मौत ने हरा दिया। कैप्टन अवनीश के बहनोई कैप्टन साकेत ने बताया कि वे अचानक बेहोश हो गए थे और अस्पताल ले जाते समय उन्हें कार्डियक अरेस्ट भी आया था। कल सुबह 9:30 बजे भी कार्डियक अरेस्ट ही आया था जिसकी वजह से उन्होंने वीरगति प्राप्त की।
(मानस दुबे)