देशी गाय के गोबर से बने दीपक से जगमगा उठा गंगा घाट

0

पटना : उत्तरप्रदेश के प्रताप गढ पट्टी से विश्व के पहले किसान देवता मंदिर के महिला स्वावलंबन समिति द्वारा निर्मित गाय के गोबर से बने दीपकों से छठ की पूर्व संध्या पर पटना के गांधी घाट पर सैकड़ों श्रध्दालुओं ने गंगा मईया को दीप दान किया और गंगा के घाट दीप मालाओं से जगमगा उठे,  इस अद्भुत स्वर्गिक छटा और पर्यावरण के अनुकूल गाय के तैरते हुए दीपक गंगा मईया के आँचल को जगमगा रहे थे।

विश्व के पहले किसान देवता मंदिर के इस कार्यक्रम को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पदाधिकारियों और स्वयंसेवकों ने पूर्ण उल्लास के साथ सहयोग किया और कई स्वयंसेवी संगठनों ने साथ दिया, गोबर से बने दीपक आकर्षण का केंद्र बना रहा। पर्यावरण के अनुकूल दीपों को सबने सराहा और कई संगठनों द्वारा इसे छट पर्व के अवसर पर वितरण करने का निर्णय लिया गया।  गोबर से निर्मित यह दीप पर्यावरण के अनुकूल होने के साथ ही जमीन की उर्वरता को बढ़ाने में सहायक है। तुलसी के बीजों से युक्त यह दीपक जब मिट्टी में जाता है पौधे के रूप में उग आते हैं। कार्यक्रम के संचालन में प्रांत के पर्यावरण प्रमुख राम विलास उपस्थित थे।

swatva

इस कार्यक्रम में किसान पीठाधीश्वर योगी सरकार के प्रतिनिधि के रूप में महंत भक्ति प्रकाश, अंब केश तिवारी, राम मूर्ति यादव, शोभ नाथ सुमन, लायंस क्लब के संजय अवस्थी, समाजसेवी विनोद आदि की गरिमामय उपस्थिति रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here