पटना : पटना विश्वविद्यालय के व्हीलर सीनेट हॉल में पटना विमेंस टीचर ट्रेनिंग कॉलेज का पहला दीक्षांत समारोह मनाया गया। समारोह में उपस्थित छात्राओं व अभिभावकों को संबोधित करते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो रासबिहारी सिंह ने नई शिक्षा नीति की तारीफ़ करते हुए कहा कि अब आपको जिम्मेदारी मिल गयी है, अब आप समाज को शिक्षित कीजिये। नई शिक्षा नीति आपलोग को बहुत बड़ा आधार देने जा रही है। आपलोग किस तरह से समाज को शिक्षित करना चाहते है, सबकुछ आपलोगों पर निर्भर करेगा। उन्होंने कहा कि बच्चों को बुनियादी शिक्षा नहीं मिलने कारण लोग पत्थरबाज बनते हैं , आतंकवादी बनते हैं, अपराधी बन जाते हैं। लेकिन , नई शिक्षा नीति के बारे में बोलते हुए कुलपति कहा कि इसमें स्किल डेवलपमेंट पर जोर दिया गया है , बच्चों को सिर्फ शिक्षा देने से काम नहीं चल सकता है ,उनके हुनर को निखारना होगा। सभ्यता ,संस्कृति के बारे में जानने पर जोर दिया गया है। खेल, संगीत,स्वच्छता समेत अन्य प्रकार की नई चीजें जोड़ी गई है। आप खुशकिस्मत हैं कि आपको नई शिक्षा नीति के तहत समाज को शिक्षित करने का सौभाग्य मिला है। छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि बिहार सरकार को मैंने कई दफ़ा सलाह दी है कि उत्तर बिहार में हमेशा आपदा आती रहती है। इसलिए ऊत्तरी बिहार के स्कूलों में बच्चों को स्विमिंग सीखने की व्यवस्था कीजिये , जिससे वे लोग आपदा से खुद का बचाव कर सकें।
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity