देश के पहले CDS बने बिपिन रावत ने कहा, हम राजनीति से बहुत दूर रहते हैं

0

जनरल बिपिन रावत भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS)बन गए हैं। रावत 31 दिसंबर को ही आर्मी चीफ के पद से रिटायर हुए हैं। सीडीएस का पद संभालने के बाद जनरल रावत ने कहा कि तीनों सेनाएं (जल, थल, वायु) एक टीम की तरह काम करेंगी। चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ के तौर पर जो ज़िम्मेदारी दी गई है उसके तहत हमें तीनों सेनाओं के बीच सामंजस्य को बेहतर करना है और बेहतर रिसोर्स मैनेजमेंट करना है।

ज्ञात हो कि कुछ दिन पहले जनरल बिपिन रावत पर राजनीतिक झुकाव का आरोप लगा था। इस आरोप का जवाब देते हुए जनरल बिपिन रावत ने कहा कि हम राजनीति से दूर रहते हैं, बहुत दूर, हमें सरकार के निर्देशों के हिसाब से काम करना पड़ता है।

swatva

देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत को बधाई देते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा ‘मैं भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ के रूप में कार्यभार संभालने पर जनरल बिपिन रावत को बधाई देता हूं। मुझे यकीन है कि उनके नेतृत्व में तीनों सेनाएं सामूहिक रूप से एक टीम के रूप में काम करेंगी और हमारे देश को सुरक्षित रखने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगी।

शाह से पहले प्रधानमंत्री मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बिपिन रावत को देश के पहले CDS बनने पर बधाई दी थी। बिपिन रावत चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ के पद पर 65 साल की उम्र तक रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here