Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured देश-विदेश

देश के इन राज्यों में एक राष्ट्र एक राशनकार्ड सेवा शुरू

एक राष्ट्र एक कार्ड के तहत मोदी सरकार ने 1 जनवरी 2020 से देश के कुल 12 राज्यों आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, गुजरात, महाराष्ट्र, हरियाणा, राजस्थान, कर्नाटक, केरल, मध्यप्रदेश, गोवा, झारखंड और त्रिपुरा में एक राष्ट्र एक राशनकार्ड की सुविधा की शुरुआत हो गई है। इन 12 राज्यों के जनवितरण प्रणाली के लाभुक अब इन किसी भी राज्य में निवास करते हुए अपने राशनकार्ड से ही अपने हिस्से का राशन प्राप्त कर सकते हैं।

केंद्रीय खाद्य एवं उपभोक्ता मंत्री रामविलास पासवान ने ट्वीट करते हुए कहा कि एक राष्ट्र एक कार्ड के तहत आज से देश के 12 राज्यों में एक राष्ट्र एक राशनकार्ड की शुरुआत हो चुकी है। तथा जून 2020 तक देश के सभी राज्यों को इससे जोड़ा जाएगा।