पटना : ‘भारत माता की जय’ से शुरू होकर ‘भारत माता की जयकार’ के साथ आज पटना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एनडीए की संकल्प रैली के दौरान भीड़ से सीधा संवाद किया। इस दौरान उन्होंने खचाखच भरे गांधी मैदान में लोगों से एनडीए और महामिलावट का फर्क साझा किया। विपक्ष पर देश की राष्ट्रीय अस्मिता से खिलवाड़ करने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि विरोधी दल हवाई हमलों का सबूत मांग रहे हैं। कांग्रेस समेत तमाम विपक्ष जवानों के पराक्रम का सबूत मांग रहा है। उनकी इस हरकत पर पाकिस्तान में तालियां बज रही हैं।
पीएम मोदी ने जहां केंद्र और बिहार सरकार की उपलब्धियों की चर्चा की, वहीं विपक्ष के बारे में कहा कि चारे के नाम पर बिहार में क्या-क्या हुआ, आप बहुत बेहतर तरीके से जानते हैं। ये जो लूट-खसोट, चोरी-चकारी, बेनामी प्रॉपर्टी और बिचौलियों की संस्कृति बिहार और देश की राजनीति में दशकों से सामान्य हो चुकी थी, उसको बंद करने की हिम्मत हमने दिखाई है। जो गरीबों का छीन कर अपनी दुकान चला रहे थे, वे आज चौकीदार से परेशान हैं। इसीलिए चौकीदार को गाली देने की साजिश चल रही है। आप यकीन रखिए, सुरक्षा चाहे गरीब की हो या देश की, देश पर बुरी नजर रखने वालों के सामने आपका ये चौकीदार और हमारा NDA गठबंधन दीवार बनकर खड़ा है।
अपने सरकार की विदेश नीति की तारीफ करते हुए पीएम ने कहा कि अब दुनिया भारत की बात गौर से सुनती है। सऊदी अरब ने हज का कोटा बढ़ाने के साथ ही वहां की जेल में बंद 850 कैदियों को छोड़ने का फैसला किया है। दुनिया में भारत का गौरव बढ़ा है और विश्व आतंकवाद के खिलाफ हमारे स्टैंड का समर्थन कर रहा है। जबकि कांग्रेस समेत समूचा विपक्ष हमारी सेना का मनोबल गिरा रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि देश में अगर ‘महामिलावट’ वाली सरकार होती तो न फैसले होते और न ही गरीबों का कल्याण होता। इन लोगों की प्रवृत्ति अपना विकास करने की है, देश का विकास करने की नहीं। अब भारत बदल चुका है। चुन—चुन कर हिसाब लेता है। जब आतंक की फैक्ट्री चलाने वालों के खिलाफ एक सुर से बात करने की ज़रूरत थी, तब दिल्ली में 21 पार्टियां मिलकर मोदी के खिलाफ केंद्र की NDA सरकार के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित करने के लिए इकट्ठी हुईं थी। उन्होंने कहा कि आपका चौकीदार हर तरह से चौकन्ना है।
नीतीश व रामविलास का मोदी को 40 सीट देने का वादा
पीएम के संबोधन के पहले सीएम नीतीश कुमार और रामविलास पासवान ने रैली में बोलते हुए केंद्र और राज्य सरकार द्वारा विकास कार्यों और गरीबों के उत्थान के लिए चलाई जा रही योजनाओं एवं उपलब्धियों को सामने रखा। नीतीश कुमार ने केंद्र की उज्जवला योजना, आयुष्मान योजना और पीएम किसान सम्मान निधि योजना की जमकर तारीफ की। साथ ही उन्होंने राज्य सरकार द्वारा संचालित सात निश्चय योजना एवं जल—नल तथा पक्की गली—नाली योजना की चर्चा करते हुए डबल इंजन सरकार का मतलब लोगों को समझाया। इस दौरान उन्होंने ऊर्जा के क्षेत्र में बिहार की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए कहा कि अब लालटेन का युग समाप्त हो गया है। क्योंकि अब बिहार के हर घर में बिजली की रौशनी पहुंच गई है। उन्होंने बापू के सात महापाप के बहाने राजद पर प्रहार किया कि कुछ लोग भ्रष्टाचार के लिए सत्ता में आते हैं। उन्हें यह समझ जाना चाहिए कि बिहार अब काम और विकास की कसौटी पर चलता है। अब मसखरी कर लोगों को कोई मुर्ख नहीं बना सकता। नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री की जमकर तारीफ करते हुए उनको एक बार फिर प्रधानमंत्री बनाने के लिए बिहार की जनता के भरपूर समर्थन का भरोसा दिया।