प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2019 की आखिरी मन की बात में 21वीं सदी के तीसरे दशक में प्रवेश करने और 2020 के आगमन पर देश की जनता को शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने कहा कि 21वीं सदी में जन्म लेने वाले युवा देश के विकास में सक्रिय भूमिका निभाने जा रहे हैं। पीएम ने कहा कि हमारी युवा पीढ़ी बहुत ही अनुभवी है और आज का युवा सोशल मीडिया जेनरेशन है। युवा व्यवस्था को पसंद करते हैं और अच्छा नही लगने पर सवाल भी उठाते हैं और मैं इसे अच्छा मानता हूं।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 12 जनवरी को देश विवेकानंद की जयंती मनाएगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि कन्याकुमारी में जिस rock पर स्वामी विवेकानंद जी ने अंतर्ध्यान किया था, वहां पर जो विवेकानंद rock memorial बना है, उसके पचास वर्ष पूरे हो रहे हैं । स्वामीजी के स्मारक ने हर पन्थ, हर आयु के, वर्ग के लोगों को, राष्ट्रभक्ति के लिए प्रेरित किया है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत में Astronomy यानि खगोल-विज्ञान का बहुत ही प्राचीन और गौरवशाली इतिहास रहा है। आकाश में टिमटिमाते तारों के साथ हमारा संबंध, उतना ही पुराना है जितनी पुरानी हमारी सभ्यता है। उन्होंने कहा कि भारत के अलग-अलग स्थानों में बहुत ही भव्य जंतर-मंतर हैं , देखने योग्य हैं। और इस जंतर-मंतर का Astronomy से गहरा संबंध है।