डिप्टी CM तार किशोर ने कहा – गंगा बाबू की पुस्तक, एक प्रामाणिक दस्तावेज
पटना : आजादी के अमृतमहोत्सव वर्ष में सिक्किम के राज्यपाल महामहिम गंगा प्रसाद की पुस्तक “आजादी स्मृति साक्ष्यः अविरल गंगा” का लोकार्पण 31 जुलाई 2022 को राजधानी पटना के बापू सभागार में होने जा रहा है। इस लोकार्पण समारोह का उद्घाटन भाारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे। इस दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार,सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग भी शामिल होंगे। इसके साथ ही स्वंयसेवक संघ के अ. भारतीय सह प्रचारक प्रमुख अरुण जैन एवं डी.ए.वी. कॉलेज प्रबंधन पदमश्री पूनम सूरी सम्मानित अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। इस पुस्तक का लोकार्पण बिहार के राज्यपाल फागू चौहान करेंगे। उक्त जानकारी बिहार के उपमुख्यमंत्री और भाजपा नेता तारकिशोर प्रसाद ने एक पत्रकार वार्ता का आयोजन कर दिया।
31 जुलाई को सबके लिए सुलभ होगी पुस्तक
इस दौरान तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि गंगा प्रसाद जी अपने जीवन के साढ़े आठ दशक पूरा कर चुके हैं। वो बचपन से ही आर्यसमाज से जुड़े होने के कारण सामाजिक, सांस्कृति व राजनीतिक परिवर्तनों के प्रति संवेदनशील थे। इस्केबाद युवावस्था के प्रारंभ में ही वो राष्ट्र स्वयं सेवक संघ से जुड़ गए थे। बाद में जब आरएसएस के स्वयंसेवकों ने राष्ट्रीय जन की स्थापना की तब वे जनसंघ में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाने लगे। आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष में उन्होंने अपनी स्मृतियों में संग्रहित तथ्यों को प्रामाणिकता के साथ लिपिबद्ध करना शुरू किया जो एक पुस्तक के रूप में 31 जुलाई को सबके लिए सुलभ होगी।
वहीं, इस पुस्तक के बारें में जानकारी देते हुए गंगा प्रसाद के पुत्र और दीघा विधानसभा क्षेत्र के विधायक संजीव चौरसिया ने कहा कि आजादी के बाद स्वतंत्र भारत में राजनीतिक, सामाजिक, सांस्कृतिक परिवर्तनों व आपातकाल जैसी धटनाओं को समझने के लिए उनके संस्मरणों व अनुभवों पर आधारित यह पुस्तक एक प्रामाणिक दस्तावेज है। गंगा बाबू एक कार्यकर्ता व जिम्मेदार पदाधिकारी के रूप में अपने कार्य-व्यवहार व अनुभवों को सहेज कर रखते रहे हैं। ऐसे में यह पुस्तक एक प्रामाणिक दस्तावेज की है।