डिप्टी सीएम ने किया सोनपुर मेले का आगाज, रौनक और चहल—पहल शुरू
वैशाली/छपरा: डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने आज शाम ऐतिहासिक हरिहरक्षेत्र सोनपुर मेले का उद्घाटन किया। इसके साथ ही करीब एक माह तक चलने वाला यह विश्वप्रसिद्ध मेला बुधवार की शाम से शुरू हो गया। उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने पर्यटन विभाग के मुख्य सांस्कृतिक पंडाल में मेले का उद्घाटन किया। इसके बाद प्रख्यात भजन गायक अनूप जलोटा ने उद्घाटन समारोह में अपने भजनों का जलवा बिखेरा। हालांकि अब भी मेला क्षेत्र में प्रदर्शनियों व स्टॉलों के निर्माण के कार्य को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
उद्घाटन स्थल पर्यटन विभाग के मुख्य सांस्कृतिक पंडाल को दुल्हन की तरह सजाया गया था। प्रदर्शनियां, गर्म कपड़ों की दुकानें, खेल-तमाशा, होटल, थिएटर आदि सभी सज—धज कर पूरी तरह तैयार हो गए हैं। पशु बाजार, खासकर घोड़ा बाजार भी लग चुका है। पर्यटन मंत्री प्रमोद कुमार की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रामनारायण मंडल, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, सांसद राजीव प्रताप रूडी, जनार्दन सिंह सिग्रीवाल आदि उपस्थित थे।