चुनाव आयोग द्वारा बुजुर्ग मतदाताओं के संबंध में लिए गए निर्णय का उपमुख्यमंत्री ने किया स्वागत
पटना: उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने 80 वर्ष से अधिक उम्र व कतिपय अन्य सेवा से जुड़े मतदाताओं के लिए पोस्टल बैलेट पेपर की सुविधा के चुनाव आयोग के निर्णय का स्वागत किया है।
उन्होंने कहा कि बिहार में बूथ लूट कर वर्षों तक राज करने वाली पार्टियां राजद और कांग्रेस इसे घटा कर 65 वर्ष करने का नजायज लाभ उठाती। सुशील मोदी ने कहा कि भाजपा चुनाव आयोग के इस निर्णय का पुरजोर स्वागत करती है।
बता दें कि कोरोना संक्रमण का सबसे ज्यादा खतरा बुजुर्गों के ऊपर ही था। इसको लेकर इस बात की चर्चा तेज थी कि बुजुर्गों को लेकर चुनाव आयोग कुछ निर्णय ले सकती है।