उपमुख्यमंत्री और विधायक ने बांटी छठ पूजन सामग्री, कहा : बिहार नहीं बल्कि संपूर्ण देश में मनाया जा रहा छठ
पटना : बिहार में हर तरफ लोकआस्था के महापर्व छठ पूजा की रौनक देखने को मिल रही है। सोमवार को नहाय-खाय के साथ इस चार दिवसीय महाअनुष्ठान की शुरुआत हो चुकी है। आज मंगलवार को खरना मनाया जाएगा, इस दौरान छठ व्रती खीर और रोटी का प्रसाद ग्रहण करेंगे।
सूप, नारियल, साड़ी का वितरण
वहीं, छठ पूजा को लेकर राजधानी पटना में अलग-अलग संस्थाओं द्वारा श्रद्धालुओं के बीच छठ पूजन सामग्री भी वितरित की जा रही है। इसी कड़ी में कंकड़बाग के एमआईजी मोड़ के पास श्री श्री छठ पूजा समिति की ओर से छठ पूजा से जुड़ी सामग्रियों का वितरण किया गया। इस दौरान बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद और कुम्हरार विधानसभा के विधायक अरुण कुमार सिन्हा ने भी व्रतियों के बीच सूप, नारियल, साड़ी आदि का वितरण किया।
छठ को महापर्व कहा जाता है
वहीं, इस दौरान उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि छठ के इस पावन मौके पर मैं समस्त बिहारवासियों को छठ पूजा की शुभकामनाएं देना चाहता हूं। छठ को महापर्व कहा जाता है, अब यह पर्व सिर्फ बिहार और उत्तरप्रदेश नहीं बल्कि देश और दुनिया तमाम अलग-अलग शहरों में भी मनाया जाता है।
छठ व्रतियों के बीच पूजन सामग्री वितरित
इसके साथ ही विधायक अरुण कुमार सिन्हा ने कहा कि राज्य के सभी जनता को छठ पूजा की शुभकामनाएं। उन्होंने कहा कि छठ व्रतियों के बीच पूजन सामग्री वितरित की जा रही है, इस पावन त्योहार पर हर कोई छठ व्रतियों को अपने-अपने स्तर से सहयोग करना चाहता है।