डेंगू से सिपाही की मौत के बाद पटना में पुलिस विद्रोह!, एसपी-डीएसपी को पीटा

0

पटना : डेंगू के डंक से पटना कराह रहा है और सरकार तथा उसके अधिकारी अपनी लालफीताशाही में मस्त। अफसरों की इसी असंवेदनशीलता ने आज राजधानी के पुलिस बल में विद्रोह की स्थिति पैदा कर दी। दरअसल पटना पुलिस की एक महिला सिपाही को कुछ दिन पहले डेंगू हुआ। वह छुट्टी मांगने अधिकारी के पास गई लेकिन उसे छुट्टी नहीं मिली। आज उसकी मौत हो गई। फिर क्या था इस मामले ने पुलिस जवानों को बागी बना दिया। पटना के निजी नर्सिंग होम में महिला सिपाही की डेंगू से मौत के बाद जवानों ने अधिकारियों पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए पुलिस लाइन में हंगामा शुरू कर दिया। पुलिसकर्मियों ने सिटी एसपी, ग्रामीण एसपी, डीएसपी और सार्जेंट मेजर को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। लाठी और डंडे से लैस पुलिसकर्मियों ने अधिकारियों को खदेड़ दिया और गाड़ियों को तोड़ डाला।
बेकाबू हुए पुलिस लाइन के सिपाहियों ने आसपास की दुकानों में और घरों में घुसकर भी जमकर बवाल मचाया। पुलिस लाइन के किनारे दुर्गा मंदिर में लगे कैमरे को भी तोड़ डाला। जिसके बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और पुलिस लाइन में घुसकर लोगों ने जमकर रोड़ेबाजी की। स्थानीय लोगों और पुलिसवालों के बीच भिड़ंत के बाद हालात बिगड़ गए। उधर जवानों ने एक डीएसपी के आवास में घुसकर उसे, उसकी पत्नी और बेटी को भी जमकर पीटा।

पुलिसकर्मियों और स्थानीय लोगों के बीच हुई इस घटना को नियंत्रित करने के लिए मौके पर बड़ी संख्या में रैफ के जवान पहुंचे। काफी संख्या में स्थानीय लोग भी पुलिस लाइन में नारेबाजी करने लगे। मौके पर कई थानों की पुलिस और पुलिस के बड़े अधिकारी पहुंचे।
इसबीच बिहार के डीजीपी ने कहा कि पुलिस वालों ने अनुशासनहीनता दिखाई है। उनके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा। हालात अभी भी काफी खराब है। स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश जारी है। भारी मात्रा में बीएमपी जवानों की टीम को बुलाया गया है। बीएमपी कमांडेंट अरविंद ठाकुर फोर्स के साथ पुलिस लाइन पहुंच चुके हैं। हंगामे के बीच खबर आ रही है कि एसएसपी मनु महाराज घटनास्थल पहुंचे हैं और पुलिसकर्मियों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं। एसएसपी स्थानीय लोगों को शांत करने में लगे हैं। इसके साथ ही आक्रोशित पुलिस कर्मियों को भी समझाने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस लाइन में मौजूद अधिकारी ने एसएसपी को बताया कि ग्रामीण एसपी, एक डीएसपी, गांधी मैदान और पीरबहोर के थानेदार, सार्जेंट मेजर मसलुद्दीन सहित कई अधिकारियों की पिटाई की गई है।
घटना से आक्रोशित मृतक के सहयोगी पुलिसकर्मियों ने हंगामा करते हुए पुलिस लाइन के कमांडेंट मोहम्मद मसरुद्दीन के आवास का घेराव किया। पुलिसकर्मियों का आरोप है कि महिला सिपाही की तबीयत खराब होने के कारण वो छुट्टी मांगती रही, लेकिन उसे छुट्टी ना मिल सकने के कारण वो अपना इलाज सही से नहीं करा पाई और उसकी मौत हो गई।

swatva

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here