डेंगू की चपेट में पटना, मंत्री रविशंकर प्रसाद पहुंचे पीएमसीएच

0

पटना : केंद्रीय कानून मंत्री और पटना साहिब के सांसद रविशंकर प्रसाद ने आज पीएमसीएच और राजेंद्र नगर का दौरा किया। बाढ़ और जलजमाव के बाद पटना अब डेंगू की चपेट में है। मंत्री रविशंकर ने पीएमसीएच के सभी वार्डों और डेंगू वार्ड में मरीजों का हालचाल लिया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल के अधिकारियों और डॉक्टरों को नसीहत देते हुए कहा कि किसी को किसी तरह की कोई तकलीफ नहीं होनी चाहिए।

बाद में मीडिया कर्मियों से बात करते हुए केंद्रीय कानून मंत्री ने कहा कि बाढ़ और जलजमाव के बाद बिहार डेंगू की चपेट में है। इसी को देखते हुए स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लेने आया हूं। उन्होंने बताया कि अस्पताल में 119 मामले डेंगू के सामने आये थे। इनमें से अब भी 16 अस्पताल में भर्ती हैं। इस बीमारी के प्रकोप को नियंत्रित करने के लिए केंद्र और राज्य सरकार मिल कर काम कर रहे हैं।

swatva

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here