पटना : राजधानी पटना समेत समूचे बिहार में डेंगू ने महामारी का रूप ले लिया है। इसकी चपेट में अब आमलोगों के साथ ही साफ सफाई वाले इलाके में रहने वाला इलिट वर्ग भी आने लगा है। यहां तक कि पटना के सिटी एसपी मध्य समेत कई पुलिसकर्मियों को भी डेंगू ने अपनी चपेट में ले लिया।
पप्पू यादव ने बाजार समिति में लगाया मेडिकल कैंप
हालात की गंभीरता को देखते हुए जहां नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी ने ट्वीट के माध्यम से सरकार से सुरक्षात्मक उपाय तेज करने का आग्रह किया, वहीं जाप नेता पप्पू यादव ने पटना के बाजार समिति स्थित केला मंडी में बजाप्ता एक मेगा मेडिकल कैंप लगा दिया है। लेकिन इस महामारी के आलम में भी भाजपा के स्थानीय जनप्रतिनिधि सीन से गायब हैं।
डेंगू के भीषण चपेट में पटना। सरकारी आंकड़ों में 1500 से अधिक मरीज।जलप्रलय की तरह सरकार इसमें भी कुछ करने से रही!
लिहाज़ा मैंने पटना को डेंगू मुक्त करने का संकल्प लिया है।डेंगू से किसी को मरने नहीं देंगे।
बाजार समिति केला मंडी में एक मां से मेगा मेडिकल कैंप का उदघाटन करवाया। pic.twitter.com/OiLtiHV6Zc
— Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) October 11, 2019
भाजपा के स्थानीय जनप्रतिनिधि अब भी सीन से गायब
मिली सूचना के अनुसार पटना के सिटी एसपी मध्य, विनय तिवारी वायरल की चपेट में आ गये हैं। उन्हें आईजीआईएमएस में भर्ती कराया गया है। जानकारी यह भी मिली है कि पटना की एसएसपी की तबीयत भी गड़बड़ है। पटना पुलिस लाइन में तैनात दो दारोगा मुकेश कुमार और गजेंद्र डेंगू की चपेट में आ गये हैं। पुलिस लाइन के करीब दर्जनभर से अधिक दारोगा—सिपाही बुखार से पीड़ित हैं।