छपरा : सारण जिले में एक तरफ जहां डेंगू के कहर से नागरिक परेशान हैं, वहीं प्रशासन दावा कर रहा कि जिले में कोई भी डेंगू का मरीज नहीं पाया गया। कमिश्नर नर्मदेश्वर लाल द्वारा आयोजित सामान्य समीक्षा बैठक में क्षेत्रीय उपनिदेशक स्वास्थ्य विभाग सहारनपुर मंडल ने दावा किया कि जिले में अब तक कोई डेंगू पॉजिटिव मरीज नहीं पाया गया। जबकि नगर निगम के मेयर ने जिला प्रशासन से मांग की कि शहर में बढ़ रहे डेंगू प्रकोप को लेकर फाँगिंग की जरूरत है। शहर के कई मोहल्लों में डेंगू की चपेट में आने से कई दर्जन लोग अस्वस्थ चल रहे हैं। जिले में अब तक 2 लोगों की डेंगू से मौत हो चुकी है। कुछ ही दिन पूर्व एक डॉक्टर की मौत हुई जो कि डेंगू पॉजिटिव थे। लेकिन जिला प्रशासन मानने को तैयार नहीं। बताते चलें कि नगर निगम में कुल 45 वार्ड हैं जिसमें नगर निगम के द्वारा 1 दिन में 2 वार्ड की फॉगिंग किया जाए तो कम से कम 23 से 24 दिन लगेंगे। लेकिन इस मामले में नगर निगम भी फेल साबित हो रहा है। नगर निगम द्वारा चलाए जा रहे अभियान में न सफाई की समुचित व्यवस्था की जा रही है और न डेंगू से बचने का उपाय।
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity