झारखंड सरकार के एलान के बाद बिहार विधानसभा में हनुमान चालीसा पढ़ने की मांग
पटना : झारखंड विधानसभा में नमाज पढ़ने के लिए अलग से कमरा आवंटित होने का मामला अब धीरे-धीरे बिहार में तूल पकड़ते जा रहा है। इस मसले को लेकर अब बिहार की सियासत तेज हो गई है। भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता और विधायक हरी भूषण ठाकुर बचौल ने एक बड़ी मांग रख दी है। हरी भूषण ठाकुर का कहना है कि अब उन्हें विधानसभा में हनुमान चालीसा पढ़ने की इजाजत दी जाये।
हरी भूषण ठाकुर बचौल ने हेमंत सोरेन के इस फैसले पर बड़ा सवालिया निशान खड़ा करते हुए इसे तुगलकी फरमान बताया और उन्होंने कहा कि अगर ऐसी बात है तो बिहार विधानसभा में भी हनुमान चालीसा पढ़ने की इजाजत दी जाए। जुम्मा के दिन अगर नमाज़ पढ़ने के लिए छुट्टी दी जाती है तो हनुमान चालीसा के पाठ के लिए भी छुट्टी मिलनी चाहिए।
इसके साथ ही भाजपा विधायक हरी भूषण ठाकुर बचौल ने राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द सिंह पर भी जमकर हमला बोला और कहा कि उन्होंने अगर आरएसएस को तालिबानी बताया है तो उन्हें एक बार अफगानिस्तान जाकर देखना चाहिए कि तालिबानी किस कदर लोगों और महिलाओंके साथ पेश आ रहे हैं। तेजस्वी यादव भी जगदानंद के बयान का समर्थन कर रहे हैं। तेजस्वी को भी अफगानिस्तान जाना चाहिए और तालिबानियों की हारकर देखनी चाहिए। यह बेकार की टिप्पणी है।
मालूम हो कि झारखंड विधानसभा में नमाज के लिए अलग कमरा आवंटन किये जाने को लेकर कल बीजेपी विधायकों ने भजन कीर्तन कर हेमंत सरकार के इस फैसले का विरोध किया। बीजेपी विधायकों ने कहा कि अगर नमाज के लिए कमरा दिया जा सकता है तो हिंदू विधायकों को भजन कीर्तन के लिए क्यों नहीं।