Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

पटना SSP पर कार्रवाई की मांग, विरोध में प्रदर्शन, PFI से न करें RSS की तुलना

पटना : पटना एसएसपी के आरएसएस वाले बयान पर भाजपा के तरफ से लगातार कार्रवाई की मांग जारी है। भाजपा के तरफ से लगातार यह कहा जा रहा है कि आरएसएस जैसे संगठन की तुलना एक आतंकवादी संगठन से करना कतई उचित नहीं है। ऐसे बयानबाजी करने वाले एसएसपी पर तुरंत कार्रवाई की जानी चाहिए। इसी कड़ी में राजधानी पटना के पटना सिटी इलाका अंतर्गत शहीद भगत सिंह चौक पर पटना एसएसपी के विरोध में उग्र प्रदर्शन किया गया।

दरअसल, पटना के एसएसपी ढिल्लो द्वारा पीएफआई की तुलना आरएसएस से करने वाले बयान को लेकर पटना सिटी में भाजपा नेता और आरएसएस के विचारों का समर्थन करने वाले नागरिकों द्वारा विरोध दर्ज किया गया। इसी दौरान पाटलिपुत्र परिषद के महासचिव एवं सामाजिक कार्यकर्ता संजीव कुमार यादव ने पुतला दहन करने के बाद कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ विश्व का सबसे बड़ा गैर सरकारी संगठन है जो देश भक्ति से बहुत त्याग बलिदान के लिए जाना जाता है।

उन्होंने कहा कि आरएसएस की तुलना पीएफआई जैसे आतंकवादी संगठन से करनाकहीं से भी उचित नहीं है। पीएफआई भारत मेंआतंकवाद के जरिए इस्लामी सत्ता थोपने की साजिश में लिप्त है। जिस इंसान को संघ और पीएफआई के चरित्र का अंतर नहीं मालूम हो वह एसएसपी जैसे जिम्मेदारी वाले पद पर रहने का काबिल नहीं है। ऐसे लोगों को एसएसपी पद पर बना रहना देश की सुरक्षा के लिए घातक है। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि पटना एसएसपी को अपनी इस गलती पर माफी मांगनी चाहिए।

वहीं, पटना साहिब में किए गए इस विरोध प्रदर्शन में मुख्य तौर पर अजय कुमार,अजित वरणवाल,हरिओम् यादव,नित्यानंद चंद्रबंशी, संजीव पटवा,शंकर वरणवाल,मनोज यादव,मनोज सोनवान,बलराम माथुरी,गोपाल माथुरी,मो.नैयर इक़बाल , रंगकर्मी सृजन केशव सिंह सहित समाज के विभिन्न वर्गों के लोग शामिल हुए।