IGIC में दिल्ली AIIMS के तर्ज पर होगा इलाज, इनको नहीं लगेंगे पैसे

0

पटना : इंदिरा गांधी हृदय रोग संस्थान (आइजीआइसी) के नए भवन में भर्ती मरीजों का हाल जानने स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत को अस्पताल पहुंचे। इसकी जानकारी मिलते ही डॉक्टरों से लेकर कर्मियों के बीच अफरा-तफरी मची रही। प्रत्यय अमृत ने नये भवन का औपचारिक उद्घाटन किया।

वहीं, इस दौरान मौके पर मौजूद संस्थान के डायरेक्टर डॉ सुनील कुमार व डॉ अमिताभ कुमार ने बताया कि यहां दिल्ली एम्स के तर्ज में इलाज किया जायगा।संस्थान में बीपीएल, आयुष्मान कार्डधारियों का नि:शुल्क इलाज किया जायेगा, जबकि अन्य मरीजों का इलाज जैसे-एंजियोग्राफी, एंजियोप्लास्टी, वाल्व रिप्लेसमेंट, दिल में सर्जरी, पेसमेकर आदि शुल्क दिल्ली एम्स के जैसे रहेंगे।

swatva

इसके बाद अपर मुख्य सचिव ने डॉक्टरों को निर्देश दिया कि किसी भी सूरत में मरीजों को बेड के लिए असुविधा नहीं होनी चाहिए। गंभीर मरीजों के लिए जल्द आइसीयू व कैथलैब शुरू करने व वेंटिलेटर पर रखने जैसे मुद्दों पर भी चर्चा की गयी।

वहीं,सर्जरी वार्ड और लिक्विड ऑक्सीजन का काम अभी शुरू नहीं होने को लेकर भी स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव के संबंधित पदाधिकारियों से सवाल किए, इसके जवाब में यह कहा गया कि 3 से 4 दिनों के अंदर इसे शुरू कर दिया जाएगा। मनीषा से मिलकर उनकी शिकायतों के बारे में भी जाना।।इसनिरीक्षण के दौरान बीएमआइसीएल के एमडी व राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक संजय सिंह, बीएमआइसीएल के जीएम सुधीर कुमार, संजीव रंजन, डॉ बीके सिंह, डॉ संदीप कुमार, डॉ सुषमा, डॉ रोहित, डॉ एके आशू, डॉ वीएन सिंह समेत कई लोग उपस्थित रहे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here