नयी दिल्ली : चुनाव आयोग ने दिल्ली में विधानसभा चुनाव का ऐलान कर दिया है। इसके लिए 8 फरवरी को वोटिंग होगी और 11 फरवरी को चुनाव नतीजे घोषित किये जायेंगे। चुनाव के ऐलान के साथ ही आज से वहां आचार संहिता भी लागू हो गई है।
चुनाव आयोग के अनुसार नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 21 जनवरी जबकि नामांकन पत्रों की छंटनी 22 जनवरी तथा नामांकन के बाद नाम वापसी की तिथि 24 जनवरी तय की गई है। चुनाव आयोग ने यह भी बताया कि दिल्ली में करीब डेढ़ करोड़ वोटर हैं जो उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। इनमें पुरुष वोटर 8055686, महिला वोटर 6635635, थर्ड जेंडर- 815 और NRI वोटर- 489 हैं।