Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending राजपाट

दिल्ली चुनाव में प्रचार नहीं करेंगे नीतीश

दिल्ली विधानसभा चुनाव को 8 फ़रवरी को मतदान होना है। इसको लेकर सभी पार्टीयाँ अपने-अपने स्टार प्रचारकों को प्रचार अभियान में लगा दिया है। दिल्ली चुनाव में भाजपा अपने सहयोगी दल जदयू और लोजपा के साथ चुनाव मैदान में है। ज्ञात हो कि 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा में जदयू 2 और लोजपा 1 सीट पर चुनाव लड़ रही है।

जदयू के स्टार प्रचारकों की सूची में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम से ऊपर है। लेकिन जब उनसे दिल्ली में चुनाव प्रचार के लिए पूछा तो उन्होंने कहा कि अभी 30 जनवरी तक व्यस्त हूँ। 30 के बाद ही कुछ कह सकता हूँ।

हालांकि दिल्ली में करीब 22-25 सीटों पर प्रभाव डालने वाले बिहार मतदाताओं को देखते हुए ही जदयू ने वहां अपने मंत्री संजय कुमार झा को चुनाव का प्रभार दे दिया है। संजय झा की छवि वहां बिहारियों में तो है ही कारपोरेट वल्र्ड में भी है। वे लम्बे समय तक दिल्ली में रह कर न केवल पढ़ाई-लिखाई की बल्कि बिहारियों को गोलबंद भी किया था। उसी गोलबंदी को देखते हुए उन्हें वहां की जिम्मेवारी दी गयी है।