दिल्ली के हेल्थ मिनिस्टर में कोरोना के लक्षण, हाल में अमित शाह से मिले थे

0
  1. नयी दिल्ली : देश की राजधानी दिल्ली में अरविंद केजरीवाल सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को तेज बुखार, सांस लेने में परेशानी और ऑक्सीजन की कमी के बाद राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनमें कोरोना जैसे लक्षण दिखने के बाद कल देर रात को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।

मंगलवार की सुबह मंत्री सत्येंद्र जैन का कोरोना टेस्ट भी किया जा चुका है जिसकी रिपोर्ट आज शाम या कल सुबह तक आने की उम्मीद है। दिल्ली में कोरोना वायरस के बेकाबू होने के चलते सत्येंद्र जैन ने बीते कुछ दिनों में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल समेत तमाम बड़े नेताओं और अधिकारियों के साथ कई अहम बैठकें की हैं।

अब ऐसे में यदि उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो अमित शाह, केजरीवाल, दिल्ली के एलजी समेत तमाम बड़े नेताओं को भी कोरोना का खतरा हो सकता है। सत्येंद्र जैन ने मंगलवार सुबह खुद ट्वीट कर बताया कि तेज बुखार और सोमवार रात अचानक ऑक्सीजन के स्तर में गिरावट के कारण उन्हें राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

swatva

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here