दिल्ली जैकेट फैक्टरी अग्निकांड में मारे गए 30 बिहारी, देखें लिस्ट

1

पटना : दिल्ली में जैकेट बनाने वाली एक फैक्टरी में हुए भीषण अग्निकांड में बिहार के 30 लोगों की मौत होने की जानकारी मिली है। इनमें सहरसा और अररिया के नौ, समस्तीपुर के 11, सीतामढ़ी के बोखरा के पांच, मधुबनी, सुपौल और बेगूसराय के 1-1 और मुजफ्फरपुर के दो लोग शामिल हैं। जबकि घटना के बाद दर्जन भर बिहारी लोगों के लापता होने की बात सामने आ रही है।

अस्पताल में भर्ती मधुबनी निवासी मो मुकीम ने बताया कि वे तीसरी मंजिल पर सो रहे थे। सुबह छह बजे आंख खुली तो पाया कि आग लगी है। सभी सीढ़ियों की ओर दौड़े। उसमें भी आग लगी थी। किसी तरह आग के बीच भागकर उन्होंने जान बचाई।

swatva

बिहार भाजपा अध्यक्ष की गिरफ्तारी पर रोक, सुपरविजन में झोल?

मरने वालों में बिहार के अररिया जिले के हिंगवहात गांव के रहने वाले मुख्तार आलम के भाई ज़ाहिद भी शामिल हैं। वे परिवार में अकेले कमाने वाले थे। उनका एक भाई अभी भी लापता है। एक और मृतक बबलू की पहचान उसके चचरे भाई फिजा अली ने की है। बबलू अपने भाई दुलारे के साथ अनाज मंडी में रहता था। वह पांच साल से टीशर्ट और जीन्स की प्रिंटिंग का काम करता था। फिजा अली के फुफेरे भाई राजू और तौकीर का भी पता नहीं चला है।

ये हैं बिहार के मृतकों के नाम

समस्तीपुर

साजिद, वाजिद, अकबर, अताउल, साजिद, सदरे आलम, समीउल्लाह, मन्नान (सभी हरपुर गांव), मो. महबूब (ब्रह्मपुर), मो.खालिद, मो.एहसान (बेलाही)।

सहरसा

फैसल, राशिद, अफजल, सजीम उर्फ इम्तियाज (नरियार), मो. संजार (नरियार), ग्यासुद्दीन (नरियार), मो. अफसाद (नवहट्टा )।

सीतामढ़ी

मो. दुलारे, मो. अब्बास, मो. गुलाब (बुधनगरा), सन्नाउल्लाह (बोखड़ा), मो. एनुल नदाफ (झिटकी गांव)।

अररिया

मो. अयुब, मो. जाहिद (नया भरगामा)।

मुजफ्फरपुर

मो. साजिद (उफरोली,कटरा), बब्लू ( मुजफ्फरपुर शहर)।

बेगूसराय

नवीन कुमार (छौड़ाही, जाना गांव)।

मधुबनी

मोहम्मद शाकिर (कुलुआही)।

सुपौल

मो. माहताब (बेलाही गांव)।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here