पंच-सरपंच को मतदाता बनाने के लिए एमएलसी चुनाव में हो रहा विलंब

0

पटना : बिहार विधान परिषद चुनाव को लेकर अभी तक कोई अधिसूचना नहीं जारी की गई है। वहीं, स्थानीय निकाय कोटे से 24 सीटों पर चुनाव होने हैं उनके मतदाता को लेकर एक अहम फैसला बहुत ही जल्द लिया जा सकता है।

दरअसल, भाजपा नेता और बिहार सरकार में पंचायती राज्य मंत्री सम्राट चौधरी ने कुछ दिन पहले अपने बयानों में कहा था कि उन्होंने केंद्र सरकार से निवेदन किया है कि विधान परिषद चुनाव में पंच सरपंच को भी मतदान करने का अधिकार मिले।

swatva

इसके बाद अब बिहार विधान परिषद के स्थानीय निकाय वाले कोटे की सीटों पर सरपंच और पंच को वोटिंग का अधिकार दिए जाने का प्रस्ताव बिहार सरकार ने केंद्र के पास भेज दिया है।

गौरतलब है कि, बिहार में हालिया पंचायती चुनाव के बाद यह चर्चा होने लगी थी कि इस बार स्थानीय प्राधिकार वाली परिषद की सीटों पर वोटिंग का अधिकार सरपंच और पंच को भी दिया जा सकता है और अब इस दिशा में राज्य सरकार ने महत्वपूर्ण कदम उठाया है।

वहीं, दूसरा कारण यह बताया जा रहा है कि अगर ऐसा हो जाता है, तो पहले से ही पंच और सरपंच को मिले अधिकार और वोट देने का अधिकार मिलने के कारण इनलोगों झुकाव सत्ता पक्ष की तरफ होगा, जिसके कारण राजद को इसका नुकसान उठाना पड़ सकता है और इसका सीधा फायदा एनडीए को मिलेगा।

मालूम हो कि, इसके पहले लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह को पत्र लिखकर पंच और सरपंच को वोट का अधिकार देने की बात कही थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here