डेहरी ऑन सोन: रोहतास के डेहरी ऑन सोन में आज छापा मारने गई पुलिस और खनन विभाग की टीम पर बालू माफिया और उनके गुर्गों ने हमला बोल दिया। जमकर हुई पत्थरबाजी के बीच पुलिस को आंसू गैस के गोले दागने पड़े। इस भिड़ंत में दर्जन भर लोगों के घायल होने की खबर है। घायलों में कुछ की हालत गंभीर है।
दर्जन भर पुलिसकर्मी जख्मी, हालात तनावपूर्ण
जानकारी के अनुसार अवैध बालू खनन करने वालों पर कार्रवाई के दौरान डेहरी के पाली पुल इलाके में पुलिस ने जब बालू लदे ट्रकों और ट्रैक्टरों को जब्त करना शुरू किया तब बालू मफिया और उनके गुर्गों ने पुलिस पर हमला कर दिया। जमकर पत्थरबाजी हुई जिसके बाद पुलिस को आंसू गैस के गोले दागने पड़े। इस पत्थरबाजी में कई पुलिसकर्मियों को भी चोटें आईं हैं। मौके पर काफी तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है। पुलिस को अतिरिक्त फोर्स बुलानी पड़ी। अभी भी वहां बालू माफिया और पुलिस के बीच संघर्ष चल रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार औरंगाबाद के बारूण में सोन नदी ंके घाट से बालू का अवैध खनन कर ट्रकों और ट्रैक्टरों से ढुलाई की जा रही थी। जीटी रोड होकर अवैध बालू लदे ट्रक-ट्रैक्टर डेहरी में पाली रोड के रास्ते ले जाये जा रहे थे। पुलिस और खनन विभाग को इसकी सूचना मिली जिसके बाद एसपी ने कार्रवाई का आदेश दिया। इससे पूर्व कल ही रोहतास के एसपी ने पांच पुलिस अफसरों को बालू माफिया से साठगांठ रखने के आरोप में सस्पेंड किया था।
आज जैसे ही पुलिस और खनन विभाग की टीम ने डेहरी के पाली रोड में बालू लदे वाहनों को पकड़ना और कार्रवाई करना शुरू किया, बालू माफिया के लोगों ने पुलिस और खनन विभाग की टीम पर हमला कर दिया। उन्हें नियंत्रित करने के लिए पहले तो पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया, लेकिन जब उधर से पत्थरबाजी शुरू हो गई तब पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बालू माफिया के गुर्गों ने पुलिस पर गोलियां भी चलाईं। फिलहाल वहां हालात बेहद तनावपूर्ण बने हुए हैं। अतिरिक्त पुलिस फोर्स भेजा गया है। लगभग आधा दर्जन घायल पुलिस और खनन कर्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।