Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured देश-विदेश पटना बिहार अपडेट

दीवार बनकर खड़ा है चौकीदार, सुबूत मांगने वाले लोगों की बोली पर पाकिस्तान में ताली बजती है : मोदी

पटना : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में संकल्प रैली को संबोधित करते हुए विपक्षी दलों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कि जब हमारी सेना आतंकियों को कुचल रही है, तो विपक्ष वाले इसका प्रमाण मांग रहे हैं। कठिन हाल में जब सबको एक सुर में बोलना चाहिए था, तो 21 दलों ने उनकी सरकार के विरूद्ध निंदा प्रस्ताव लाया। उन्होंने कांग्रेस पर सेना का मनोबल तोड़ने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि सेना की कार्रवाई का सुबूत मांगने वाले लोगों की बोली पर पाकिस्तान में तालियां बजती हैं।

खुद को चौकीदार बताते हुए कहा कि देश की ओर आंख उठाकर देखने वालों के सामने दीवार बनकर खड़ा है। देश पर आने वाले हर खतरे को लेकर आपका चौकीदार चौकन्ना है। कुछ लोग वोट लेकर देश को भूल जाते हैं। लालू प्रसाद का नाम लिए बिना मोदी ने कहा कि चारे के नाम पर बिहार में क्या—क्या हुआ, यह सब अच्छी तरह जानते हैं। अब लाभुकों को सीधे बैंक खाते में पैसा जाता है। इनकी लूट खसोट की दुकानें बंद हो गईं। इसलिए ये लोग परेशान हैं।
उन्होंन कहा कि ये सबलोग मिलकर मोदी को खत्म करना चाहते हैं, जबकि मैं कहता हूं कि आओ, सब मिलकर आतंकवाद को खत्म करें। ये लोग सिर्फ मोदी को गाली देना जानते हैं। महागठबंधन को महामिलावट बताते हुए पीएम ने कहा कि इनको देश से कोई मतलब नहीं है। ये लोग सिर्फ अपना विकास करना जानते हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत का मान विश्व में बढ़ रहा है। 50 साल बाद पहली बार भारत को इस्लामिक देशों के संगठन ओआईसी ने न्योता दिया। सउदी अरब के क्राउन प्रिंस ने उनके एक आग्रह में एक ही दिन में 850 भारतीय लोगों को वहां की जेल से रिहा कर दिया।