दीपशिखा गैस सेवा पूरे पटना में चलाएगी टीकाकरण अभियान- अभिजीत
पटना : कोरोना टीकाकरण को लेकर देश में लागातार नए रिकॉर्ड बन रहें हैं। देश में पहली बार पिछले 7 दिनों में 3.32 करोड़ से अधिक लोगों ने वैक्सीन ली है। भारत में 16 जनवरी से शुरू हुए टीकाकरण अभियान में संपूर्ण देश के लोग बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहें हैं। वहीं इस बीच बिहार की राजधानी पटना में बिहार प्रदेश के वरिष्ठ भाजपा नेता द्वारा विभिन्न जगहों पर विशेष टीकाकरण अभियान चलाया गया।
अभिजीत कश्यप ने चलाया अभियान
बिहार की राजधानी पटना में बिहार प्रदेश के वरिष्ठ भाजपा नेता एवं प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, पटना विश्वविद्यालय सीनेट सदस्य अभिजीत कश्यप द्वारा राजधानी पटना के विभिन्न गैस एजेंसीओं में कार्यरत फ्रंटलाइन वर्कर, गैस वेंडर एवं विभिन्न श्रेणी के कर्मचारियों के लिए विशाल टीकाकरण अभियान चलाया गया। यह टीकाकरण अभियान राजधानी पटना के हैंडलूम भवन में स्थित मेसर्स दीपशिखा गैस सेवा के प्रांगण में चलाया गया। इस दौरान वहां 150 लोगों के कोरोना से बचाव को लेकर टीका लिया। मालूम हो कि यह पहला मौका था जब आवश्यक सेवा में लगे लोगों के परिवारों को मुफ्त में टीका दिया गया।
वहीं, इस टीकाकरण अभियान की सफलता को देखते हुए अभिजीत कश्यप ने कहा कि जल्द ही उनके द्वारा पूरे पटना में विभिन्न जगहों पर कैंप लगाकर टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा।
गौरतलब है कि वैज्ञानिकों के अनुसार कोरोना की तीसरी लहर आने की संभावना बनी हुई है, लेकिन लोगों द्वारा अब वैक्सीनेशन रूपी हथियार से इसे मात देने को जोर शोर से तैयारी की जा रही है। इसको लेकर लोग बढ़-चढ़कर टीकाकरण अभियान में शामिल हो रहे हैं। लोगों का कहना है कि टीकाकरण से ही कोरोना को पूरी तरह हराया जा सकता है।
वहीं, केंद्र सरकार व राज्य के जिला प्रशासन द्वारा कोरोना टीकाकरण को लेकर लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। देश भर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में गत 21 जून से युवाओं के लिए शुरू किए गए विशेष टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है।