दीपावली पर कारें पड़ीं सुस्त, बाइक की चमक बढ़ी

0

पटना : धनतेरस करीब है। शहर के सभी बाइक, स्कूटर और कार, ऑटो शोरूम लुभावने ऑफर के साथ सज चुके हैं। अग्रिम बुकिंग पर खास गिफ्ट का ऑफर देने की होड़ मची है। लोग मनपसंद गाड़ियों की अग्रिम बुकिंग करा रहे हैं। चार पहिया वाहनों की अपेक्षा दोपहिया की बिक्री में इजाफा देखने को मिल रहा है। दोपहिया वाहनों की बुकिंग प्रतिदिन 30 प्लस में हो रही है। वहीं चार पहिया 2 से 3 वाहनों की ही प्रतिदिन अग्रिम बुकिंग हो पा रही है। सरकार द्वारा बढ़ाये गए रजिस्ट्रेशन रेट और टैक्स को इसका कारण बताया जा रहा है। इस कारण चार पहिया वाहनों की बिक्री में पिछले साल के धनतेरस की अपेक्षा इस बार 30 से 40% की कमी आयी है।

ऑफर लुभा रहे ग्राहकों को

आकर्षक ऑफर के साथ बजाज कंपनी इस बार एक नारा लेकर अपने प्रोडक्ट पेश कर रही है। नारा है—’इस दिवाली महंगाई मना है’। इसके साथ कंपनी 555 जैकपॉट ऑफर लाई है। इसमें 5 फ्री सर्विस, 5 साल की आॅन डैमेज इंश्योरेंश और 5 साल की फ्री वॉरंटी दिया जा रहा है। वहीं suzuki एक नए स्कूटी Burgman नाम से आकर्षक लुक के साथ 85000 rs के साथ लेकर आई है।
चारपहिया वाहनों में Hyundai Car पहली पसंद बतायी जा रही है। वहीं विभिन्न शोरूमों द्वारा आकर्षक ऑफर के रूप में 37000 तक का गिफ्ट और 2 ग्राम तक का गोल्ड दिया जा रहा है। बहुत सी कंपनी जैसे Pulsar- 6500rs, Discover-4800rs, Platina-4100 की बचत ग्राहकों को दे रही है।
राजन कुमार

swatva

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here