Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

राजद विधायकों को फरमान, हर माह जमा करें 10 हजार रुपए

पटना : बिहार की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी राजद ने अपने सभी विधायकों और विधान परिषद के सदस्यों को लेकर फरमान जारी किया है। इसमें राजद के सभी विधान परिषद और विधायकों को कहा गया है कि वे पार्टी फंड में 10 हजार रुपए जमा करें।

इसमें बारे में पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पहले 25 हजार रुपए हर माह जमा करने को प्रस्ताव था, लेकिन इसका विधायकों ने विरोध किया, तब बात 10 हजार रुपए पर बनी।

इसके बाद अब पार्टी के 75 विधायक और विधान परिषद के सदस्यों को हर माह पार्टी फंड में 10 हजार रुपए जमा करना होगा। इसके अलावा पार्टी के पूर्व विधायक और विधान पार्षदों को भी पैसा जमा करना होगा। इनलोगों को 4 हजार रुपए हर माह देना होगा।

पार्टी के तरफ से बताया गया कि यह पैसा हर जिलों में पार्टी के ऑफिस के किराया और संगठन के खर्चा का काम आएगा। बीजेपी की तर्ज पर हर जिलों में पार्टी का ऑफिस होगा। आरजेडी के जिला ऑफिस को भी हाईटेक बनाया जाएगा। जिसमें यह पैसा मददगार साबित होगा।