दिसंबर से SKMCH में सुपर स्पेशलिटी सेंटर : अजय निषाद

0

मुज़फ़्फ़रपुर : उत्तर बिहार के लोगों को इस वर्ष दिसंबर से मुज़फ़्फ़रपुर समेत छह सुपर स्पेशलिटी सेंटर पर इलाज की सुविधा मिलने लगेगी। मुजफ्फरपुर एसकेएमसीएच परिसर में नवनिर्मित सुपर स्पेशलिटी सेंटर का शुभारंभ दिसंबर में किया जाएगा। यह जानकारी सांसद अजय निषाद ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री करेंगे लोकार्पण

मुजफ्फरपुर जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर आज सांसद अजय निषाद ने संसद भवन में केंद्रीय मंत्री डॉ हर्षवर्धन से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान मंत्री ने कहा कि सरकार स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर काफी गंभीर है। एसकेएमसीएच को अपग्रेड करने एवं इस परिसर में बने सुपर स्पेशलिटी सेंटर को शुरू करने कि कवायद तेज है।
इसके साथ ही उन्होंने चमकी बुखार पीड़ित बच्चों को बचाने के लिए चल रही सरकारी मदद पर भी चर्चा की। सांसद अजय निषाद ने सुझाव दिया कि इस बीमारी पर शोध, इलाज, जागरूकता के साथ ही प्रभावित गाँवों का सर्वे कराकर सभी गरीबों को पक्का मकान उपलब्ध कराया जाए। ताकि गर्मी से उन्हें कुछ राहत मिले। प्रयोग के तौर पर इसे किया जा सकता है।

swatva

मुजफ्फरपुर के सांसद ने दी जानकारी

अब तक इस बीमारी का कारण सामने नहीं आने से यह देखा जा रहा है कि सबसे ज्यादा गरीब बच्चे पीड़ित हो रहे हैं। यह बीमारी भी गर्मी में ही होती है। डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि इसपर पहल होगी। आपके सुझाव से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को भी अवगत कराएंगे। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से अजय निषाद ने एसकेएमसीएच में चमकी बुखार पर शोध सेंटर खोलने, प्रस्तावित कैंसर अस्पताल निर्माण तय समय सीमा में कराने, वायरोलॉजिकल लैब को शुरू करने सहित कई मांगों को रखा। सांसद ने दिसंबर में उद्घाटन के मौके पर केंद्रीय मंत्री को आने का न्यौता भी दिया। मालूम हो कि हृदयरोग, किडनी रोग सहित छह गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए सुपर स्पेशलिटी सेंटर का निर्माण किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here