दिसंबर के आखिर तक नियोजित शिक्षकों को बकाए वेतन का भुगतान

0

छपरा : सारण जिले के सरकारी विद्यालयों में कार्यरत नियोजित शिक्षकों के सातवें वेतन बकाया राशि के भुगतान को लेकर परिवर्तनकारी शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष समरेंद्र बहादुर सिंह के प्रयास पर आखिरकर शिक्षा विभाग की स्थापना शाखा द्वारा पहल की गई। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना दिलीप कुमार सिंह द्वारा वेतन राशि के भुगतान को लेकर एक कमेटी का गठन किया गया। इस कमेटी में एकमा प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मिथिलेश कुमार, नगर शिक्षा पदाधिकारी उपेंद्र राय, स्थापना कार्यालय के लिपिक अनिल कुमार मिश्र, मनमोहन सिंह, नीरज कुमार सिंह, नागेंद्र राय शामिल हैं। कमिटी को दी गई जिम्मेवारी में यह भी कहा गया है कि 15 दिसंबर तक जांच प्रतिवेदन सौंप दें। जबकि इस अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं कार्यक्रम पदाधिकारी ने संयुक्त रूप से दिसंबर के आखिरी सप्ताह तक वेतन भुगतान का लिखित आश्वासन दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here