भाजपा MLA को हत्या की धमकी, हमले में JDU जिलाध्यक्ष की फॉर्चूनर चकनाचूर

0

पटना : बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल को फोन पर मिली जान से मार डालने की धमकी
बिहार में भाजपा और जदयू नेताओं पर जानलेवा हमलों से सियासी तूफान उठ खड़ा हुआ है। भाजपा विधायक हरिभूषण ठाकुर विधानसभा के मॉनसून सत्र में भाग लेने के पटना आ रहे थे तभी रास्ते में उन्हें फोन पर जान से मार डालने की धमकी और गंदी—गंदी गालियां दी गई। वहीं जदयू के पूर्व विधायक के परिजनों पर पटना से अपने गांव घोसी जाने के दौरान लाठी—डंडों से हमला किया गया। दोनों ही मामलों में प्राथमिकी दर्ज की गई है और पुलिस जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार आज जैसे ही बिहार विधानासभा में मॉनसून सत्र शुरू हुआ, बीजेपी के बिस्फी से विधायक हरिभूषण ठाकुर ने यह कहकर हंगामा मचा दिया कि उन्हें जान से मारने की धमकी मिली है। भाजपा विधायक ने कहा कि पटना आने के क्रम में रात 10.38 पर उनके मोबाइल पर अज्ञात कॉलर ने उन्हें गालियां दी और जान से मारने की धमकी दी। विधायक ने सचिवालय थाने में इसकी प्राथमिकी दर्ज कराई है।

swatva

उधर गुरुवार की देर रात पटना से जहानाबाद में घोसी स्थित अपने गांव जा रहे जदयू नेता और पूर्व विधायक राहुल शर्मा के परिजनों पर जानलेवा हमले की सूचना मिली है। हमले में पूर्व विधायक की मां और पत्नी आदि सुरक्षित हैं, लेकिन उनकी फार्चूनर गाड़ी चकनाचूर हो गई है। पूर्व विधायक राहुल शर्मा इस समय जदयू के जहानाबाद जिला अध्यक्ष हैं। घटना घोसी थाना क्षेत्र के बीरुपुर गांव के समीप हुई। पुलिस के अनुसार जैसे ही बीरूपुर गांव से आगे पूर्व माननीय की गाड़ी पहुंची, लाठी-डंडे से लैस बदमाशों ने हमला कर दिया। वे ईंट—पत्थर भी चला रहे थे। ड्राइवर एवं अंगरक्षक की सूझबूझ के कारण कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन गाड़ी को काफी नुकसान पहुंचा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here