अवैध निर्माण रुकवाने गए अंचलाधिकारी पर जानलेवा हमला

0

नालंदा : राज्य के नालंदा जिले के नूरसराय के वृजपुर गांव में अंचलाधिकारी पर जानलेवा हमला किया गया है। जमीन विवाद को लेकर उत्पन्न विवाद को समझाने के लिए अंचलाधिकारी वहां गए थे तभी उन पर यह हमला किया गया।

दरसअल वृजपुर गांव में जमीन विवाद तथा अवैध निर्माण रोकने गए अंचलाधिकारी के ऊपर ग्रामीणों ने जानलेवा हमला कर जमकर पथराव किया गया। इसमें अंचलाधिकारी की गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई जबकि कई सुरक्षाकर्मी जख्मी हो गए हैं।

swatva

अंचलाधिकारी को सूचना मिली थी कि सरकारी जमीन पर लोग अवैध निर्माण कर रहे हैं इसी सूचना पर अंचलाधिकारी प्रभाकर पटेल मौके पर पहुंचे जैसे ही उनकी गाड़ी वहां पहुंची अतिक्रमणकारियों द्वारा ताबड़तोड़ पथराव शुरू कर दिया गया। हालांकि इस हमले में अंचलाधिकारी बाल-बाल बच गए मगर उनके सुरक्षाकर्मी बुरी तरह से जख्मी हो गए है।

वहीं सूचना मिलते ही डीएसपी संजय कुमार मौका ए वारदात पर पहुंचे और मामले की तफ्तीश शुरू कर दी गई। डीएसपी ने कहा कि इस पथराव की घटना में तीन पुलिसकर्मियों को चोट लगी है इसके अलावा कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here