Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending पटना पूर्णिया बिहार अपडेट

जेडीयू MLA के पति पर पूर्णिया में जानलेवा हमला, बाल-बाल बची जान

पटना : जदयू विधायक और नीतीश सरकार में मंत्री रह चुकी बीमा भारती के पति अवधेश मंडल पर जानलेवा हमले की खबर है। रुपौली से विधायक बीमा भारती के पति पर अकबरपुर थाना क्षेत्र के सोनवा गांव में हमला किया गया जिसके बाद उनके निजी गार्ड और गांव वालों की सहायता से उनकी जान बची। जानकारी के अनुसार बीते दिन अवधेश मंडर एक कार्यक्रम में गांव पहुंचे थे। अचानक चार हमलावरों ने अवधेश मंडल को घेर लिया और पिस्टल तान दी। इसे देखते हुए ग्रामीणों ने हमलावरों के खिलाफ मोर्चा ले लिया जिससे सारे हमलावर भाग निकले। मौके पर पहुंची पुलिस हमलावरों की तलाश में छापेमारी में जुटी है।

बाद में जदयू विधायक के पति अवधेश मंडल ने अकबरपुर ओपी में दो लोगों को नामजद करते हुए कुल चार हमलावरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया है। अकबरपुर ओपी प्रभारी ने बताया कि विधायक पति के ऊपर जानलेवा हमला किए जाने के बाद से पुलिस इलाके में छापेमारी कर रही है। सभी हमलावरों की पहचान हो चुकी है और शीघ्र ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उधर हमले की सूचना जैसे ही अन्य जगहों पर मिली, पूरे इलाके में तनाव का माहौल बन गया है। पुलिस ने इसे देखते हुए भी इलाके में गश्त और तैनाती बढ़ा दी है।

मालूम हो कि जदयू विधायक बीमा भारती के पति अवधेश मंडल का आपराधिक इतिहास रहा है। उनपर इससे पहले भी कई बार हमले हो चुके हैं। बीमा भारती जदयू की 2010 से ही विधायक हैं। नीतीश कैबिनेट में वह मंत्री भी रही हैं। उनके पति अवधेश मंडल को उनके विधानसभा क्षेत्र रुपौली में एक बाहुबली के तौर पर जाना जाता है।