नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित गोविंदपुर थाना क्षेत्र के ककोलत डाक बंगला के निकट कोयलीगढ़ गांव में मंगलवार कि सुबह लगभग 8:00 बजे प्रसादी मांझी की पत्नी मंती देवी(50वर्ष) की ग्रामीणो ने डायन बताकर लाठी डंडे से पीटकर अधमरा कर दिया। घायल मंती देवी के परीजनो ने आनन फानन में गोविंदपुर थाने लेकर पहुंचे। थानाध्यक्ष ज्योति पुंज ने महिला कि स्थिति गंभीर देख तुरंत पीएचसी में इलाज के लिए साथ ले गए जहां चिकित्सक डॉ शिशुपाल राव ने महिला को मृत घोषित कर दिया। थानाध्यक्ष ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा भेज दिया।
मृतका मंती देवी के पति ने बिरजु मांझी, सुरेश मांझी, नरेश मांझी, कारू मांझी, कुना मांझी, अनील मांझी, तुलसी मांझी, मुनी मांझी, सुखदेव मांझी, संजय मांझी, कुल 12 लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराया है, सभी पर लाठी डंडे व रड से मारपीट कर हत्या करने का आरोप लगाया है।
मृतका के पति प्रसादी मांझी ने बताया कि हमारी पत्नी पानी लाने के लिए गयी थी। इसी बीच सभी लोगों ने पहले से घात लगाए बैठे मेरी पत्नी को डायन कहकर लाठी डंडे से मारकर गिरा दिया। तब हमलोग घर के अंदर थे लोगो द्वारा हल्ला किये जाने पर जब हमलोग परिवार के साथ पहुंचे तो देखते हैं कि मेरी पत्नी बेहोश पड़ी है, तुरंत हमलोग थाने लेकर आए जहां से थाना प्रभारी इलाज के लिए पीएचसी साथ में लेकर पहुंचे जहां चिकित्सको ने मंती देवी को मृत घोषित कर दिया। इसके पहले भी कई बार इन लोग के द्वारा डायन कहकर प्रताड़ित करता था और आज तो सारी हदें ही तोङ दी। मां कि अचानक हुई मौत से उनके चारों बेटे व बेटी तथा बहु व पति का रो-रो कर बुरा हाल था। वहीं उनकी बेटी बार-बार बेहोश हो रही थी जिसे परीजन संभालने में लगे थे।
थानाध्यक्ष ज्योति पुंज ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौप दिया गया है। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मुख्य आरोपी बिरजु मांझी, सुरेश मांझी, कारू मांझी, नरेश मांझी को गिरफ्तार किया है। शेष लोगो कि गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। इंस्पेक्टर बिनोद कुमार सिंह रजौली, तथा बीडीओ कुंज बिहारी सिंह ने सुचना मिलते ही कोयलीगढ़ घटना स्थल पर पहुंच कर जायजा लिया।