बिहार में बोर्ड परीक्षाओं की डेट जारी, इस दिन शुरू होगी मैट्रिक और इंटर परीक्षा
पटना/नयी दिल्ली : नववर्ष में बिहार समेत कई राज्यों के बोर्डों ने अपनी 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की तारीख का ऐलान कर दिया है। बिहार बोर्ड ने वर्ष 2022 के लिए 10वीं की परीक्षाएं 17 फरवरी से 24 फरवरी के बीच कराने का डेट निकाला है। वहीं राज्य में 12वीं की परीक्षाएं 1 फरवरी से 14 फरवरी के बीच आयोजित की जाएंगी। इससे संबंधित विशेष जानकारी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की वेबसाइट से हासिल की जा सकती है।
दूसरे राज्यों ने भी निकाली परीक्षा डेट
इसी तरह देश के दूसरे राज्यों की बात करें तो एमपी बोर्ड की 10वीं की परीक्षाएं 18 फरवरी से 10 मार्च तथा 12वीं की परीक्षाएं 17 फरवरी से 12 मार्च के बीच ली जाएंगी। वहीं छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं की परीक्षाएं 3 मार्च से 23 मार्च और 12वीं की परीक्षाएं 2 मार्च से 30 मार्च 2022 के बीच आयोजित होंगी। इसी तरह महाराष्ट्र में 10वीं की परीक्षाएं 15 मार्च से 18 अप्रैलतथा 12वीं की परीक्षाएं 4 मार्च से 7 अप्रैल 2022 के बीच संचालित होंगी।