Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

डाटा एंट्री ऑपरेटर अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज,जॉइनिंग की मांग को लेकर कर रहे थे हंगामा

पटना : बिहार की राजधानी पटना में बेल्ट्रॉन ऑफिस में डाटा एंट्री ऑपरेटर अभ्यर्थियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया है। इस दौरान सैंकड़ों की संख्या में प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों पर पुलिस द्वारा बल प्रयोग किया गया है। इसके साथ ही पुलिस टीम द्वारा बेल्ट्रॉन ऑफिस का गेट बंद कर दिया गया और कई अभ्यर्थियों को हिरासत में लिया गया है।

दरअसल, पटना के बेल्ट्रॉन ऑफिस में डाटा एंट्री ऑपरेटर अभ्यर्थियों ने नियुक्ति की मांग को लेकर घंटों हंगामा किया। 2019 में हुई परीक्षा में उत्तीर्ण हुए सैकड़ों की तादाद में अभ्यर्थी अपनी जॉइनिंग की मांग को लेकर के बेल्ट्रॉन ऑफिस पहुंचे हुए थे।

बता दें कि, बेल्ट्रॉन के माध्यम से बिहार में सरकारी कार्यालयों में डाटा एंट्री ऑपरेटर का नियोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में 3000 से ज्यादा डाटा एंट्री ऑपरेटर ऐसे हैं जो कि बेल्ट्रॉन द्वारा आयोजित परीक्षा पास कर चुके हैं। बावजूद इनको 3 साल से कहीं भी नियोजित नहीं किया गया है। डाटा एंट्री की परीक्षा में पास अभ्यर्थियों का गुस्सा आज बेल्ट्रॉन भवन के पास देखा गया। जहां, अभ्यर्थियों ने सरकार के खिलाफ नारे लगाते हुए जल्द से जल्द नियोजन की मांग की।

इधर, इसको लेकर अभ्यर्थियों का आरोप है कि बार बार उन लोगों को 10 दिन के अंदर नियुक्ति पत्र देने का आश्वासन दिया जाता है और नियुक्ति नहीं कराई जाती है और ऐसे वह लगातार तीन साल से भटक रहे हैं।अभ्यर्थियों ने बताया कि लगभग 75100 के करीब अभ्यर्थी 2019 परीक्षा में उत्तीर्ण होने के बाद मेरिट लिस्ट में आए हुए थे जिनमें से 4000 अभ्यर्थियों को जॉइनिंग करा दी गयी है लेकिन 3300 के करीब अभ्यर्थी हैं जो जॉइनिंग के लिए लगातार भटक रहे हैं और सरकार से मिल रहे आश्वासन की सीमा लगातार समाप्त हो रही है।