दस-दस की टोली बना कोरोना के प्रति लोगों को करें जागरूक : राधा मोहन सिंह

1

चंपारण : मोतिहारी, कोरोना के खिलाफ युद्ध 22 मार्च के जनता कर्फ्यू से प्रारंभ हुआ। उसके एक दिन बाद लॉकडाउन की घोषणा हुई। लॉकडाउन अभी जारी है, इसकी दूसरी मियाद खत्म होने में अभी कुछ दिन शेष हैं। खतरा पूरी तरह से टल जायेगा, इसकी संभावना कम है। समय-समय पर कुछ ढ़ील मिल रही है, किन्तु हम सबों को ध्यान रखना होगा कि हालात किसी तरह बिगड़े नहीं। उक्त बातें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रेलवे स्टैंडिंग कमिटी के चेयरमैन, पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री सह मोतिहारी सांसद राधा मोहन सिंह ने मोतिहारी संसदीय क्षेत्र के पार्टी के मंडल अध्यक्षों और अन्य वरीय पदाधिकारियों से कहीं।

श्री सिंह ने कहा कि हमारी पहली प्राथमिकता संक्रमण को रोकना है। इसलिए हम सभी के लिए यह समय अपने-अपने धैर्य एवं संयम को बनाये रखना है। सरकार के सभी निर्देशों का पालन करना है। प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व में जिस प्रकार देश कोरोना संकट का सामना कर रहा है, विश्व इसकी प्रशंसा कर रहा है। उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि अपने संसदीय क्षेत्र में 1611 बूथ हैं। सभी स्थानों पर अपने पाँच-सात सक्रिय कार्यकर्ताओं की टोली है। संकट की इस घड़ी में अपना पराया नहीं देखना है। अपने क्षेत्र के अंदर भी इस संक्रमण का प्रवेश हो चुका है। दल-दल से बाहर निकल कर समाज की एकजुटता के माध्यम से संक्रमण के इस संकट से न सिर्फ लड़ना है बल्कि विजय भी प्राप्त करना है। हमारा औजार है दो गज की दूरी बनाये रखना, हाथ साबुन से साफ करते रहना, मुँह पर गमछा, साफ कपड़ा या मास्क लगाये रखना, गांव या मुहल्ला में बाहर से आने वालों की सूचना अविलम्ब प्रशासन को देना एवं बहुत जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलना।

swatva

उन्होंने कहा कि राजनीति से अलग हटकर हर बूथ पर 10-10 की टोली बनायें। सामाजिक दूरी बनाते हुए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजनाएं एवं सरकार के सभी निर्देशों का पालन कराने में प्रभावी भूमिका निभायें। मैं आज सभी बूथों के लिए 10-10 वाशेबुल मास्क एवं डिटॉल साबुन यानि 16 हजार 110 मास्क एवं साबुन उपलब्ध करा रहा हूं। आपकी यह टोली स्वस्थ रहेगा-गांव भी सुरक्षित रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here