नवादा : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जिन कंधों पर अपनी दारूबंदी को सफल बनाने की जिम्मेवारी सौपी है वही वर्दीधारी लोग उनकी इस मुहिम को ठेंगा दिखा रहे हैं। ताजा मामला नवादा नगर थाने का है जहां शराब के नशे में धुत्त पुलिस के एक जवान ने जमकर उत्पात मचाया। मेडिकल जांच में शराब पीने की पुष्टि के बाद उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
बताया जाता है कि नगर थाना में कार्यरत जवान सुबह से ही शराब के नशे में धुत्त होकर हंगामा कर रहा था। शेष जवान उसे काबू में करने के साथ मामले पर पर्दा डालने का प्रयास करते रहे। यहां तक कि अपने स्तर से नगर थानाध्यक्ष अंजनी कुमार ने भी भरसक प्रयास किया लेकिन विफल रहे। अंततः दोपहर बाद उसे काबू में करने के बाद चिकित्सकीय जांच के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया। डा प्रभाकर कुमार द्वारा जांच में पुष्टि करते ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया। इस बाबत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया।
यह हाल तब है जब नगर थानाध्यक्ष ने नगर को पूर्ण शराबमुक्त होने का प्रमाणपत्र दे रखा है। बावजूद थाना परिसर में ही पुलिसकर्मी शराब के नशे में धुत्त होकर हंगामा मचा रहे हैं। ऐसे में नवादा में शराबबंदी पर सवालिया निशान लगने शुरू हो गए हैं।
200 पाउच शराब बरामद, तीन नामजद
नवादा : अकबरपुर पुलिस ने मस्तानगंज गांव के बधार में छापामारी कर झारखंड निर्मित 200 पाउच देशी शराब बरामद किया है। इस क्रम में शराब की बिक्री कर रहे तीन धंधेबाज फरार होने में सफल रहे। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत दर्ज प्राथमिकी में तीन लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है।
बताया जाता है कि थानाध्यक्ष संजीव मौआर को नवादा नगर से सटे मस्तानगंज गांव के बधार में कुछ लोगों द्वारा अवैध शराब की बिक्री किए जाने की गुप्त सूचना मिली। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई में तीन स्थानों से 200 पाउच देशी शराब बरामद किया। पुलिस को आते देख कारोबारी फरार होने में सफल रहे। कारोबारी की पहचान मस्तानगंज गांव के ही कपिल यादव, सुरेश यादव व सुधीर यादव के रूप में की गयी है।